अहमदाबाद: पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (एमएसए) ने कच्छ में जखाउ तट पर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के निकट से 38 भारतीय मछुआरों को पकड लिया और उनकी सात नौकाएं भी जब्त कर लीं.
राष्ट्रीय मत्स्य कामगार मंच के महासचिव मनीष लोधारी ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी एजेंसी ने कल अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट 38 मछुआरों को पकडा और उनकी सात नौकाएं भी जब्त कर लीं.’’ उन्होंने कहा कि सात नौकाओं में से सात पोरबंदर और दो ओखा हार्बर इलाके की हैं.
लोधारी ने कहा, ‘‘हमें पता चला है कि पाकिस्तानी एजेंसी ने इन लोगों को कल शाम जखाउ के निकट बंधक बनाया और कराची बंदरगाह ले गई.’’