जम्मू कश्मीर में राज्य सभा की चार सीटों के लिए अधिसूचना जारी
जम्मू,: राज्य निर्वाचन आयोग ने जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर सात फरवरी के चुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया शुरु कर दी. राज्य के राजनीतिक दलों द्वारा अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करना बाकी है.एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी और जम्मू कश्मीर विधानसभा […]
जम्मू,: राज्य निर्वाचन आयोग ने जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर सात फरवरी के चुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया शुरु कर दी.
राज्य के राजनीतिक दलों द्वारा अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करना बाकी है.एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी और जम्मू कश्मीर विधानसभा के सचिव एम रामजान ने इस चुनाव के लिए आज तीन नोटिस जारी किए.
जम्मू कश्मीर विधानसभा सचिवालय के परिसर में चुनाव सात फरवरी को सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 28 जनवरी है.