वरुण गांधी ने थरुर से उनके घर में की मुलाकात, उठ रहे हैं सवाल
नयी दिल्ली. भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शशि थरूर से मुलाकात कर कई अटकलों को जन्म दे दिया. वरुण गांधी बुधवार रात अचानक कांग्रेस नेता शशि थरूर के घर जाकर उनसे मिले. इसको लेकर विवाद होता दिख रहा है. भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि थरूर ने लोकसभा […]
नयी दिल्ली. भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शशि थरूर से मुलाकात कर कई अटकलों को जन्म दे दिया. वरुण गांधी बुधवार रात अचानक कांग्रेस नेता शशि थरूर के घर जाकर उनसे मिले. इसको लेकर विवाद होता दिख रहा है.
भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि थरूर ने लोकसभा की विदेश मामलों की कमिटी की मीटिंग के बहाने वरुण को अपने घर बुलाकर एक चाल चली. वरुण ने मुझे बताया कि वहां कोई नहीं था, इसलिए वह चले आए. वहीं वरुण गांधी ने थरूर के घर से लौटते हुए कहा कि वह और थरूर विदेश मामलों की कमिटी के सदस्य हैं. वह इसी सिलसिले में थरूर के घर गए थे.
गौरतलब है कि शशि थरूर कई मौके पर पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं. मोदी की तारीफ पर उन्हें अपनी पार्टी कांग्रेस से भी अल्टिमेटम मिल चुका है. वरुण और शशि थरूर की इस मुलाकात के बाद उनकी भाजपा से नजदीकी की अटकलें फिर शुरू हो गई हैं. ज्ञात हो कि थरूर से इन दिनों दिल्ली पुलिस सुनंदा मर्डर केस के बारे में पूछताछ कर रही है. ऐसे में वरुण की थरूर से मुलाकात कई सवालों को जन्म दे रही है.