कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी ने की मोदी की तारीफ, मचा बवाल
नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने आज एक इंटरव्यू के जरिये विवाद खडा कर दिया जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते दिखाये गये हैं, हालांकि बाद में उन्होंने दावा किया कि उनकी बात को संदर्भ से अलग हट कर पेश किया गया है. कांग्रेस महासचिव द्विवेदी को एक न्यूज […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने आज एक इंटरव्यू के जरिये विवाद खडा कर दिया जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते दिखाये गये हैं, हालांकि बाद में उन्होंने दावा किया कि उनकी बात को संदर्भ से अलग हट कर पेश किया गया है. कांग्रेस महासचिव द्विवेदी को एक न्यूज पोर्टल ने यह कहते हुए उद्धृत किया कि मोदी ने एक ‘नये युगह्ण’ की शुरुआत की है.
द्विवेदी को इंटरव्यू में यह कहते हुए उद्धत किया गया कि, ‘मोदी लोगों को यह समझाने में कामयाब रहे कि सामाजिक नजरिये से वह भारतीय नागरिकों के बेहद करीब हैं. उनकी जीत भारतीयता की जीत है.’ हालांकि द्विवेदी ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने एक वस्तुपरक विश्लेषण में यह बात कही थी कि 2014 का चुनाव परिणाम मोदी या भाजपा की जीत नहीं है बल्कि यह कांग्रेस की हार है.
उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा इस बात को पेश करने में सफल रहे कि वे भारतीय लोगों के बेहद करीब हैं और उनकी जीत को भारतीयता की जीत के रूप में पेश किया. इस इंटरव्यू ने जब उनके भविष्य की कार्य योजना को लेकर अटकलबाजियों को जन्म दिया तो द्विवेदी ने यह स्पष्ट किया, ‘उनके जैसे लोग अपने विचार और निष्ठा नहीं बदलते. अगर ऐसा समय आया तो मैं दलगत राजनीति से अलग हो जाउंगा. यह अकल्पनीय है कि मैं कुछ और करुंगा.’