14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा पर आतंकी हमले की साजिश की अफवाह फैलाने वाला युवक गिरफ्तार

पणजी : दिल्ली पुलिस को फोन कर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर आतंकी हमले की साजिश संबंधी बातचीत रिकॉर्ड करने की अफवाह फैलाने वाले गोवा के 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) शेखर प्रभुदेसाई ने बताया कि दक्षिण गोवा जिले के युवक ने कल सुबह सात बजे दिल्ली पुलिस […]

पणजी : दिल्ली पुलिस को फोन कर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर आतंकी हमले की साजिश संबंधी बातचीत रिकॉर्ड करने की अफवाह फैलाने वाले गोवा के 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) शेखर प्रभुदेसाई ने बताया कि दक्षिण गोवा जिले के युवक ने कल सुबह सात बजे दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर कहा कि उसने भारत दौरे पर आ रहे ओबामा पर हमले की साजिश बना रहे आतंकियों की बातचीत रिकॉर्ड की है.

पुलिस के मुताबिक, युवक ने प्रचार पाने के लिए ऐसा किया और वह गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाने के कारण निराश था. कॉल आने के बाद दिल्ली में कानून प्रवर्तन एजेंसियां सक्रिय हो गयीं और दिन में करीब साढे बारह बजे पणजी से 45 किलोमीटर दूर दक्षिणी गोवा के कुनकोलिम गांव का पता लगा लिया.

कुनकोलिम पुलिस ने मोबाइल फोन कॉल विवरण के आधार पर कॉलेज जाने वाले इस युवक को पकड लिया. पणजी से गांव पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में उससे पूछताछ की गई. प्रभुदेसाई ने बताया कि पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसने प्रचार पाने के लिए ऐसा किया.

इसके बाद बीती रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा, ‘उसने कहा कि वह प्रचार चाहता था. वह नई दिल्ली में परेड में भी जाना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो पाने से निराश था.’ युवक को मरगाओ शहर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें