जानिए कैसे है आतंकी हाफिज सईद भारत का दुश्मन नंबर वन
नयी दिल्लीः हाफिज सईद से भारत की दुश्मनी का पारा उस वक्त और ज्यादा चढ़ गया जब मुंबई हमलो में जमात उल दावा की संलिप्ता का पता चला. भारत ने पाकिस्तान को मुबंई हमलों से संबंधित कई सबूत भेजे लेकिन पाक की पहुंच से ऊपर उठ चुका हाफिज कानून के हाथों से बचता रहा. पाक […]
नयी दिल्लीः हाफिज सईद से भारत की दुश्मनी का पारा उस वक्त और ज्यादा चढ़ गया जब मुंबई हमलो में जमात उल दावा की संलिप्ता का पता चला. भारत ने पाकिस्तान को मुबंई हमलों से संबंधित कई सबूत भेजे लेकिन पाक की पहुंच से ऊपर उठ चुका हाफिज कानून के हाथों से बचता रहा. पाक की गोद में पल रहे आतंकी हाफिज सईद के लिए खतरे की घंटी तब बजी जब पाकिस्तान के पेशावर में तालिबान ने हमला कर दिया.
पाक ने भले ही जमात उल दावा पर पाबंदी लगा दी हो लेकिन हाफिज अभी भी आजाद घूम रहा है. भारत 1991 में मुंबई में दाऊद के दिए जख्म से उबर भी नहीं पाया था कि देश की आर्थिक राजधानी पर सरहद पास से एक और हमला भारत के उन जख्मों को हरा कर गया.
मुंबई हमले में हाफिज का हाथ-
26/11 के आतंकी हमले में एक जिंदा आतंकी अजमल आमिर कसाब के पकड़े जाने के बाद कई खुलासे हुए. कसाब ने बताया कि किस तरह हमले के लिए उसे हाफिज ने प्रोत्साहित किया और ट्रेनिंग की सारी सुविधाएं भी दी. हाफिज के खिलाफ भारतीयगृह मंत्रालय ने लंबे समय से एक अभियान चला रखा था जिसका असर हुआ.
भारत के खिलाफ खुलेआम आग उगलता रहा है हाफिज
हाफिज सईद सीमा पर जारी संघर्ष विराम के लिए हमेशा से भारत को जिम्मेदार ठहराता रहा है. भारत के खिलाफ टीवी डिबेट में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहा है हाफिज. इतना ही नहीं भारत को आतंक के लिए जिम्मेदार ठहराने वाला हाफिज भारत की नीतियों के खिलाफ खुलकर सड़क पर बड़े आंदोलन चलाये हैं.
पेशावर हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया
पेशावर हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया
पाकिस्तान में हुए पेशावर हमले के बाद पूरी दुनिया आतंक के खिलाफ खड़ी हो गयी. भारत ने भी अपनी आपत्ति दर्ज करायी और यहां भी शोक की लहर दौड़ गयी. स्कूलों में मारे गये बच्चों को श्रद्धांजलि दी गयी. हाफिज ने इस मौके को भी भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया और हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा दिया.
हमले की धमकी
पेशावर हमले के बाद हाफिज ने भारत पर हमले की न सिर्फ चेतावनी दी बल्कि हाफिज के गुर्गों ने बोर्डर पार कर हमले की पूरी कोशिश की. हाफिज को बार्डर के पास देखा गया. सीमा पर तनाव बढ़ गया और संर्घर्ष विराम उल्लंघन का सहारा लेकर भारत में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश की गयी. खुफिया सूत्रों ने खुलासा किया कि हाफिज की कोशिश जम्मू कश्मीर में भी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के चलते वह घाटी में अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो पा रहा है. 26 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा भारत की यात्रा में है. इस दौरान वह आगरा के ताजमहल भी जायेंगे हाफिज इस रास्ते पर हमले की तैयारी कर रहा है अमेरिकी एजेंसियों को इस बात के इनपुट मिले हैं कि जमात उद दावा प्रमुख हाफिज ओबामा की भारत यात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ने के लिए कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है.