नयी दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी (आप) है और कांग्रेस कहीं भी मुकाबले में नहीं है. पूर्वी दिल्ली में भाजपा के बूथ प्रभारियों को संबोधित करते हुए शाह ने उनसे कहा कि वे कडी मेहनत करें और आप के ‘झूठ’ के बारे में बताने के लिए हर दरवाजे पर जाएं.
Advertisement
शाह ने कहा- आप हमारी मुख्य प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस मुकाबले में नहीं
नयी दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी (आप) है और कांग्रेस कहीं भी मुकाबले में नहीं है. पूर्वी दिल्ली में भाजपा के बूथ प्रभारियों को संबोधित करते हुए शाह ने उनसे कहा कि वे कडी मेहनत करें […]
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा दिल्ली में जीत जाती है तो वह पूरे देश में अजेय हो जाएगी. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘पूरा देश और दुनिया अब दिल्ली चुनावों को देख रही है. अगर हम दिल्ली में जीतते हैं तो हमें कहीं भी कोई नहीं रोक सकता। अगर हम एक बार दिल्ली जीत जाते हैं तो फिर हमें कश्मीर से कन्याकुमारी और अटक से कटक तक कोई नहीं रोक पाएगा.’’शाह ने कहा, ‘‘इस चुनाव में कांग्रेस कहीं नहीं दिख रही है. हमारा मुकाबला सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी से है.’’
शाह ने कहा कि साल 2014 भाजपा के लिए अप्रत्याशित रहा है और उसकी जीत का सिलसिला अब राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में ऐसी सरकार चाहिए जो केंद्र के साथ हाथ मिलाकर काम कर सके. दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहिए. दिल्ली को ऐसी सरकार चाहिए जो लोगों के दर्द को महसूस कर सके.’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘भाजपा ही किरण बेदी के नेतृत्व में ऐसी सरकार दे सकती है और दिल्ली की जनता ने भी इसे महसूस कर लिया है.’’
उन्होंने कहा कि महंगाई कम हो गई और नरेंद्र मोदी के शासन में बीते आठ महीने के दौरान पेट्रोल की कीमत में 11 बार कटौती की गई. शाह ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आप नेता ने भाजपा या कांग्रेस का समर्थन नहीं लेने का वादा किया था लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बना ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement