नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, आध्यात्मिक गुरुश्री श्री रविशंकर, योग गुरु बाबा रामदेव और सुपरस्टार रजनीकांत को पद्म भूषण से नवाजा जायेगा. इन पुरस्कारों की आधिकारिक घोषणा 25 जनवरी को की जायेगी. आडवाणी और अकाली दल के प्रमुख व पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को दूसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म विभूषण से नवाजने का फैसला सरकार ने लिया है.
इस बीच मीडिया में पद्म अवार्ड के लिए चल रहे नामों को गृह मंत्रलय ने अटकल करार दिया है और कहा है कि इस संबंध में सूची 25 जनवरी को जारी की जायेगी. सरकार ने यह जानकारी ट्वीट कर व पीआइबी पर प्रेस वक्तव्य जारी कर दी है.
#PadmaAwards 2015:not yet! Wait till #RepublicDay eve. Names in media speculative, not confirmed officially http://t.co/2FcjMlZyvx @HMOIndia
— PIB India (@PIB_India) January 23, 2015
खेल के क्षेत्र से हॉकी के कप्तान सरदार सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, शंतरज के खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर शशिकरण कृष्णन, पहलवान सुशील कुमार और उनके कोच सतपाल सिंह का नाम शामिल है.
इसके अलावा अभिनेता दिलीप कुमार, एड गुरुप्रसून जोशी, स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान, फिल्मकार संजय लीला भंसाली का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. मीडिया की दुनियां से हरि चरण व्यास, रजत शर्मा, स्वप्न दासगुप्तऔर दिवंगत अभिनेता प्राण को भी सम्मानित किया जायेगा.