नेताजी और बालासाहब के जन्‍मदिन पर प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 118 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा, ‘उनकी वीरता, साहस और देशभक्ति के प्रति उनका उत्साह हमें प्रेरणा प्रदान करता है. उनकी जयंती के अवसर पर मैं भारत के वीर व गौरवशाली पुत्र नेताजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 1:50 PM
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 118 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा, ‘उनकी वीरता, साहस और देशभक्ति के प्रति उनका उत्साह हमें प्रेरणा प्रदान करता है. उनकी जयंती के अवसर पर मैं भारत के वीर व गौरवशाली पुत्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करता हूं.’
प्रधानमंत्री ने कहा ‘सुभाष बाबू का संगठन और नेतृत्व कौशल असाधारण था. वह एक ऐसे अभूतपूर्व व्यक्तित्व वाली शख्सियत थे जिनके लिए देश का कल्याण सर्वोपरि था.’
नरेंद्र मोदी ने शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे को भी उनके 89वें जन्‍मदिन पर याद किया और उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने कहा कि बालासाहब ने जीवनभर लोक कल्‍याण के लिए कार्य किया.

Next Article

Exit mobile version