सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत : नलिनी सिंह से पुलिस ने की पूछताछ, शशि थरूर को दोबारा पुलिस करेगी तलब
नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत मामले में उनकी मित्र और वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह ने अहम खुलासा किया है. उन्होंने कहा है सुनंदा आइपीएल विवाद मामले में मीडिया से बात करना चाहती थी और कुछ अहम तथ्यों को साझा करना चाहती थी. उन्होंने कहा कि ऐसा वह इसलिए करना चाहती थी, क्योंकि […]
नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत मामले में उनकी मित्र और वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह ने अहम खुलासा किया है. उन्होंने कहा है सुनंदा आइपीएल विवाद मामले में मीडिया से बात करना चाहती थी और कुछ अहम तथ्यों को साझा करना चाहती थी. उन्होंने कहा कि ऐसा वह इसलिए करना चाहती थी, क्योंकि इस संबंध में उन पर आरोप लग रहे थे.
शुक्रवार कोदिल्ली पुलिस ने नलिनी सिंह सेसरोजनीनगर थाने में डिप्टी पुलिस कमिश्नर प्रेमनाथ के नेतृत्व में लगभग 80 मिनट तक पूछताछ की. इसकी पुष्टि बाद में मीडिया में पुलिस कमिश्नर बीएल बस्सी ने की.इस मामले में एक और पत्रकार राहुल कंवल से भी दिल्ली पुलिस पूछताछ कर चुकी है.पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि हमने नलिनी सिंह से आइपीएल लिंक के संबंध में पूछताछ की है कि सुनंदा पुष्कर उन्हें इस संबंध में क्या बताना चाहती थीं.
वहीं, नलिनी सिंह ने कहा है कि सुनंदा पुष्कर नेमौत वाले दिन भी मुझसे बात की थी. मैंने उससे कहा था कि वह क्या बात करना चाहती है और उसके वक्तव्य क्या हैं. नलिनी सिंह ने कहा कि मैंने उससे पूछा कि क्या वह किसी टीवी चैनल से बात करना चाहती है, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. नलिनी सिंह ने ये बातें एक समाचार एजेंसी से कहीं हैं.
उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की 17 जनवरी 2014 को राजधानी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. इस मौत को पहले आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन पिछले दिनों इसे दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला करार दिया और इसकी जांच के लिए एसआइटी के गठन का एलान किया. इस मामले के जांच के तार अब आइपीएल विवाद से जुड़ गये हैं.