नयी दिल्ली: भाजपा ने आज विश्वास जताया कि जम्मू कश्मीर में जल्द ही सरकार का गठन होगा और इसके लिए ‘‘बहुत ठोस और सकारात्मक प्रयास’’ किए जा रहे हैं.पार्टी के महासचिव राम माधव ने यह संकेत भी दिया कि मुफ्ती मुहम्मद सईद के नेतृत्व वाली पीडीपी के साथ सरकार गठन को लेकर चल रही बातचीत में प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया है अस्थिरता के लिए नहीं.
Advertisement
भाजपा ने दिये जम्मू कश्मीर में जल्द सरकार गठन के संकेत
नयी दिल्ली: भाजपा ने आज विश्वास जताया कि जम्मू कश्मीर में जल्द ही सरकार का गठन होगा और इसके लिए ‘‘बहुत ठोस और सकारात्मक प्रयास’’ किए जा रहे हैं.पार्टी के महासचिव राम माधव ने यह संकेत भी दिया कि मुफ्ती मुहम्मद सईद के नेतृत्व वाली पीडीपी के साथ सरकार गठन को लेकर चल रही बातचीत […]
उल्लेखनीय है कि 87 सदस्यीय जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम 23 दिसंबर को आ गए थे और खंडित जनादेश में पीडीपी को 28 और भाजपा को 25 सीट मिली हैं. इनके अलावा नेशनल कांफ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीट प्राप्त हुई हैं. सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन के पास 44 सीट का होना जरुरी है.
माधव ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में हम शीघ्र ही एक अच्छी सरकार बनाने जा रहे हैं.उन्होंने एक कार्यक्रम में यह बाते कहीं. यह पूछे जाने पर कि चुनाव में सबसे बडे दल के रुप में उभरी पीडीपी क्या इसमें साथ है, उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘राज्य में एक अच्छी सरकार बनाने के लिए बहुत ठोस और सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं.’’इस सवाल पर कि क्या सहयोगी दलों के साथ बातचीत प्रगति पर है, उन्होंने कहा, ‘‘जी हां, निश्चित ही.’’
जम्मू कश्मीर चुनाव के दौरान अपनी पार्टी के प्रभारी रहे माधव ने कहा कि संभावित सहयोगी दलों से आगे की बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के सरकार में शामिल रहने का जनादेश है. वह इन प्रश्नों के सीधे उत्तर को हालांकि टाल गए कि गठबंधन में उनकी पार्टी सीनियर पार्टनर होगी या जूनियर. उन्होंने कहा बातचीत में आप शर्ते नहीं लगा सकते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement