मेरे बयान को तोड़कर पेश किया गया:बीरेंद्र सिंह
जींद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने यह दावा करके एक नया विवाद शुरु कर दिया है कि कुछ लोगों ने राज्यसभा सीट के लिए 100 करोड़ रुपये तक खर्च किये हैं. इस मुद्दे पर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह ‘‘सौदे करने की’’ आदी रही है और […]
जींद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने यह दावा करके एक नया विवाद शुरु कर दिया है कि कुछ लोगों ने राज्यसभा सीट के लिए 100 करोड़ रुपये तक खर्च किये हैं. इस मुद्दे पर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह ‘‘सौदे करने की’’ आदी रही है और उसने देश की राजनीति को ‘‘इस निम्न स्तर’’ तक पहुंचा दिया है.
अपने बयान के कारण विवाद में आये राज्यसभा सदस्य सिंह ने इस मामले में सफाई देते हुए आज कहा कि मीडिया में उनके बयान को पूरी तरह गलत रुप से पेश किया गया. सिंह ने कल जींद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘एकबार मुङो किसी ने बताया था कि राज्यसभा सदस्य बनने के लिए उसका बजट 100 करोड़ रुपये है. लेकिन बाद में जब उसने पूरे खर्च का हिसाब लगाया तो उसने पाया कि यह 80 करोड़ रुपये है और उसके 20 लाख रुपये बच गये हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब आप सोचिये कि एक व्यक्ति जो 80 करोड़ या 100 करोड़ रुपये खर्च कर राज्यसभा की सदस्यता पाने में सफल हो जाता है, वह गरीबों के बारे में क्या सोचेगा.’’ अपनी टिप्पणी के कारण विवाद में आये चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बाद में सफाई देते हुए कहा, ‘‘मेरा पक्ष सीधा सा है कि नये राजनीतिक वर्ग का दौर आ गया है. धन बल वाले लोग अधिक आ रहे हैं. वे लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रवेश कर रहे हैं. मैंने एक समाचार पत्र से आंकड़े दिये थे.’’उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उल्लेख किया था कि 2009 के लोकसभा चुनावों के बाद एक समाचार पत्र की खबर में आये आंकड़ों के अनुसार जीते हुए उम्मीदवारों में से 360 करोड़पति थे तथा करीब डेढ़ दर्जन लोग अरबपति थे.’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह दिखाता है कि संसदीय लोकतंत्र में धनबल कितना अधिक महत्वपूर्ण होता जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ ऐसे भी लोग हैं जो राजनीति में प्रवेश के लिए करोड़ों रुपये भी खर्च कर सके हैं. मैंने यह भी कहा था कि यदि ऐसे लोगों का प्रभाव रहा तो गरीबों के मुद्दे उठाने वाले लोगों की आवाज दब जायेगी.’’