कोच्चि : केरल सरकार नए उद्यमियों की मदद और नई सूचना प्रौद्योगिकी नीति के तहत राज्य के लक्ष्य को हासिल करने के लिए शुरुआती निवेश संबंधी योजना लाएगी. यह बात मुख्यमंत्री उमन चांडी ने कही.उन्होंने यहां आयोजित वीकेंड ऐट स्टार्टअप समारोह में वीडियो कॉन्फ्ररेंसिंग के जरिए कहा कि इससे रोजाना एक नए उत्पाद को संवारने में मदद मिलेगी और इसका लक्ष्य 2020 तक कम से कम 3,000 कंपनियों को मदद करने का है.
इन्फोसिस के सह-संस्थापक और स्टार्टअप विलेज के मुख्य संरक्षक क्रिस गोपालकृष्णन ने स्टार्टअप विलेज को जनांदोलन बताया जिससे केरल की तस्वीर बदल जाएगी. साथ ही उन्होंने इस उद्यम की सहायता के लिए सरकार की प्रशंसा की.