केदारनाथ में मलबा हटाने का काम अभी शुरु नहीं
देहरादून : उत्तराखंड में आयी भीषण आपदा को एक महीने से उपर होने के बावजूद, खराब मौसम के चलते केदारनाथ में फैले मलबे को हटाने और पुनर्निर्माण और पुनर्वास का काम अब तक शुरु नहीं हो पाया है.एक अधिकारी ने यहां बताया कि मलबा हटाने के लिये केदारनाथ रवाना किये जरुरी भारी उपकरण खराब मौसम […]
देहरादून : उत्तराखंड में आयी भीषण आपदा को एक महीने से उपर होने के बावजूद, खराब मौसम के चलते केदारनाथ में फैले मलबे को हटाने और पुनर्निर्माण और पुनर्वास का काम अब तक शुरु नहीं हो पाया है.एक अधिकारी ने यहां बताया कि मलबा हटाने के लिये केदारनाथ रवाना किये जरुरी भारी उपकरण खराब मौसम के कारण अभी भी रास्ते में ही फंसे पड़े हैं. उन्होंने कहा कि केदारनाथ में फैले पड़े कई टन मलबे को हटाने के लिये जरुरी उपकरण जैसे पोकलाइन, बुलडोजर और रॉकब्रेकर रुक-रुक कर जारी बारिश और लो विजिबिलटी जैसी मौसमी दशाओं की वजह से अभी भी केदारनाथ के रास्ते गुप्तकाशी में अटके पड़े हैं.
अधिकारी ने बताया कि मशीनों को गुप्तकाशी से गौचर भेजा जायेगा जहां उन्हें कई हिस्सों में अलग कर (डिस्मेंटल) हैलीकाप्टर के जरिये केदारनाथ धाम में पहुंचाया जायेगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह सब तभी हो पायेगा जब मौसम इसकी इजाजत देगा. रुद्रप्रयाग जिले में 3581 मीटर की उंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह और अंदरुनी भागों की सफाई तो पूरी की जा चुकी है, लेकिन क्षेत्र से मलबा हटाने का कार्य मशीनों के वहां पहुंचने पर ही प्रारंभ हो पायेगा.