जगन मोहन की न्यायिक हिरासत 12 अगस्त तक बढ़ी

हैदराबाद : हैदराबाद की एक विशेष सीबीआई अदालत ने वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी और अन्य की न्यायिक हिरासत 12 अगस्त तक आज बढ़ा दी.जगन और अन्य आरोपी वी विजय साई रेड्डी और पूर्व मंत्री मोपीदेवी रमन राव को चंचलगुडा सेंट्रल जेल से वीडियो लिंक के जरिए अदालत के समक्ष पेश किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 5:37 PM

हैदराबाद : हैदराबाद की एक विशेष सीबीआई अदालत ने वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी और अन्य की न्यायिक हिरासत 12 अगस्त तक आज बढ़ा दी.जगन और अन्य आरोपी वी विजय साई रेड्डी और पूर्व मंत्री मोपीदेवी रमन राव को चंचलगुडा सेंट्रल जेल से वीडियो लिंक के जरिए अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने और 14 दिन के लिए उनकी रिमांड बढ़ा दी.

अदालत ने उद्योगपति निम्मागड्डा प्रसाद और नौकरशाह के वी ब्रह्मानंद रेड्डी की भी उसी समय तक रिमांड बढ़ा दी. यह मामला उद्योगपतियों और निजी निवेशकों के जगन के पिता दिवंगत वाई एस राजशेखर रेड्डी के आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सरकारी अनुकंपा के बदले में जगन के फर्म में कथित तौर पर निवेश करने से संबंधित है. जगन को पिछले साल 27 मई को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और उसके बाद से चंचलगुडा जेल में बंद हैं.

आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्रियों पी सविता रेड्डी और धर्मणा प्रसाद राव ने आज अदालत की कार्यवाही में हिस्सा लिया. दोनों इस मामले में आरोपी हैं. अदालत ने इस बीच कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी और अन्य आरोपियों की ओएमसी अवैध खनन मामले में न्यायिक हिरासत 12 अगस्त तक बढ़ा दी. दोनों वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए चंचलगुडा जेल से अदालत के समक्ष उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version