शहरी युवाओं में पैठ बना रहा है संघ

नयी दिल्ली : युवाओं खासकर शहरी क्षेत्र के नौजवानों को जोड़ने की कवायद के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इंटरनेट और सोशल मीडिया को जरिया बना कर अपने कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचा रहा है. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा, ‘‘ संघ में प्रवेश की अपनी एक स्वाभाविक प्रक्रिया होती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 6:36 PM

नयी दिल्ली : युवाओं खासकर शहरी क्षेत्र के नौजवानों को जोड़ने की कवायद के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इंटरनेट और सोशल मीडिया को जरिया बना कर अपने कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचा रहा है. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा, ‘‘ संघ में प्रवेश की अपनी एक स्वाभाविक प्रक्रिया होती है. हालांकि हम विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से लोगों को जोड़ने का प्रयास करते हैं.’’

उन्होंने कहा कि इसके तहत हमने इंटरनेट पर वेबसाइट पर ‘‘ज्वायन आरएसएस’’ अभियान शुरु किया है. साथ ही कई लोग सोशल नेटवकि’ग साइट फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से इसमें लगे हुए हैं. वैद्य ने कहा कि देश के कई प्रदेशों में संघ का विस्तार कार्य चल रहा है और केरल एवं पूर्वोत्तर राज्यों में हमें अच्छी सफलता मिली है. राजस्थान और असम में शाखा का काफी विस्तार हुआ है.

उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था तथा आवागमन की असुविधा का सामना करना पड़ा है. देश के कई प्रदेशों में धमा’तरण की खबरों के बारे में पूछे जाने पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि इसके लिए काफी पैसा लगाया जा रहा है लेकिन हाल के समय में इसकी रफ्तार में कमी आई है.

Next Article

Exit mobile version