तेलंगाना मुद्दा:अंतिम निर्णय कल,दिग्विजय ने भाजपा पर साधा निशाना

नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश में पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की दिशा में कांग्रेस के आगे बढने के स्पष्ट संकेतों के बीच पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज भाजपा पर निशाना साधते हुए उस पर वर्ष 2000 में ‘‘तेलंगाना के विचार को ठुकराने’’ का आरोप लगाया.यह स्वीकार करते हुए कि यह कोई ‘‘आसान फैसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 8:33 PM

नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश में पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की दिशा में कांग्रेस के आगे बढने के स्पष्ट संकेतों के बीच पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज भाजपा पर निशाना साधते हुए उस पर वर्ष 2000 में ‘‘तेलंगाना के विचार को ठुकराने’’ का आरोप लगाया.यह स्वीकार करते हुए कि यह कोई ‘‘आसान फैसला नहीं है’’ सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर सभी को सुना गया और उनके विचारों को ध्यान में रखा गया. अंतिम निर्णय कल घोषित किया जायेगा.’’ सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि तेलंगाना के मामले में मुद्दे पर व्यापक चर्चा की गई और अब निर्णय लिया जाना है और यह लिया जायेगा.

भाजपा के इस आरोप पर कि कांग्रेस इस मुद्दे पर टालमटोल कर रही है, सिंह ने पलट कर सवाल किया, ‘‘क्या इसीलिए आडवाणी जी ने वर्ष 2002 में तेलंगाना के मामले में अनुरोध को स्वीकार करने से इंकार कर दिया था.’’उन्होंने कहा, ‘‘क्या इसीलिए उन्होंने तेलंगाना के विचार को ठुकरा दिया था. यह तथ्यात्मक सचाई है कि उन्होंने तेलंगाना कि मांग को ठुकरा दिया था. उन्होंने तो इसे राज्य विधानसभा को भी नहीं भेजा था (प्रस्ताव के लिए).

कांग्रेस महासचिव ने हालांकि साथ ही कहा कि यह कांग्रेस के फायदे या नुकसान का सवाल नहीं है. यह एक फैसला है जो पूरी स्थिति को देखते हुए और साथ ही देश एवं राज्य के हित में लिया जाना है. कांग्रेस के एक अन्य नेता ने नाम जाहिर न न करने की शर्त पर कहा कि उनकी यह व्यक्तिगत राय है कि तेलंगाना पृथक राज्य बनाये जाने के लिए पात्रताओं को पूरा करता है क्योंकि क्षेत्र में इसकी लोकप्रिय मांग रही है और यह आर्थिक रुप से अपने को बनाये रख सकेगा.

Next Article

Exit mobile version