अहमदाबाद : कच्छ क्षेत्र में आज रिक्टर पैमाने पर चार की तीव्रता वाले भूकम्प के झटके महसूस किये गये. इंस्टीट्यूट आफ सिसमॉलाजिकल रिसर्च (आईएसआर)के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
भूकम्प का केंद्र कच्छ में वामका कस्बे के आठ किलोमीटर उत्तर पूर्व में था जिसका असर राजकोट और कांटकोट गांव में महसूस किया गया. वहीं आज जम्मू कश्मीर में भी 5.3 तीव्रता का झटका महसूस किया गया.