ओबामा ने की MODI की तारीफ, पाकिस्तान को दी नसीहत
नयी दिल्ली : भारत दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम कर तारीफ की है. ओबामा ने मोदी के चायवाले से पीएम बनने तक के सफर का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारतीयों की इच्छाशक्ति को दर्शाता है. साथ ही ओबामा ने पाकिस्तान को नसीहत भी दी है. […]
नयी दिल्ली : भारत दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम कर तारीफ की है. ओबामा ने मोदी के चायवाले से पीएम बनने तक के सफर का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारतीयों की इच्छाशक्ति को दर्शाता है. साथ ही ओबामा ने पाकिस्तान को नसीहत भी दी है.
ओबामा ने इंडिया टुडे पत्रिका को दिये एक खास इंटरव्यू में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारतीय-अमेरिकी साथ हैं. पाकिस्तान को आतंकियों की पनाहगाह नहीं बनने देंगे. ओबामा ने कहा कि अमेरिका पर हुए 9/11 हमले और भारत पर हुए 26/11 के हमले के बाद दोनों देश अपनी सुरक्षा के मामले पर साथ खड़े रहे.
कहा कि मैंने पाकिस्तान से यह साफ कहा है कि अमेरिका आतंकवाद से निबटने में उसके साथ है, पर वहां आतंकवाद को पनाह देना बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मुंबई हमले के आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. कहा कि उन्हें दो बार भारत दौरा करनेवाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर भी काफी खुशी है. वह 25 जनवरी को अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ भारत पहुंचेंगे.