अहमदाबाद में सरस्वती वंदना को लेकर मुस्लिम नाराज
अहमदाबाद : गुजरात में सरस्वती वंदना को लेकर विवाद पैदा हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य की राजधानी अहमदाबाद के म्यूनिसिपल स्कूल बोर्ड ने फरमान जारी करके कहा है कि वसंत पंचमी के अवसर पर स्कूल बोर्ड के तहत आने वाले सभी स्कूलों में सरस्वती वंदना की जाए. उल्लेखनीय है कि इसके तहत […]
अहमदाबाद : गुजरात में सरस्वती वंदना को लेकर विवाद पैदा हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य की राजधानी अहमदाबाद के म्यूनिसिपल स्कूल बोर्ड ने फरमान जारी करके कहा है कि वसंत पंचमी के अवसर पर स्कूल बोर्ड के तहत आने वाले सभी स्कूलों में सरस्वती वंदना की जाए.
उल्लेखनीय है कि इसके तहत मुस्लिम स्कूल भी आते हैं. इस फरमान का मुस्लिम स्कूलों ने विरोध किया है.आपको बता दें कि अहमदाबाद म्यूनिसिपल स्कूल बोर्ड में करीब 65 उर्दू स्कूल आते हैं जो ज्यादातर अहमदाबाद के मुस्लिम इलाके जमालपुर, जुहापुरा, दानीलिमडा, चंडोला ओर शाहपुर में हैं, इन स्कूलों में करीब 18,000 मुस्लिम छात्र पढ़ाई करते हैं.
स्कूल बोर्ड ने फरमान में लिखा है- ‘वसंत पंचमी विद्या, कला, ज्ञान और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना का पर्व है, इसीलिए इस दिन प्रार्थना सम्मेलन मां सरस्वती पूजन का आयोजन किया जा रहा है. सरस्वती वंदना के जरिए ज्ञानप्राप्ति का संकल्प करना है. वसंत पंचमी का पर्व दूसरे राज्यों में कैसे मनाया जाता है उसकी जानकारी भी प्रार्थना सभा में दी जानी चाहिए.’
अहमदाबाद म्यूनिसिपल स्कूल बोर्ड के इस तुगलकी फरमान ने अभिभावकों की परेशानी बढ़ा दी है. अभिभावकों का साफ तौर पर कहना है कि ऐसा करके उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.