भाजपा की ”बी” टीम है ”आप”: दिग्विजय सिंह
नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी (आप) पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की भाजपा की ‘बी’ टीम है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने वर्ष 2013 में दिल्ली में सरकार बनाने में अरविन्द केजरीवाल का समर्थन कर ‘अपेक्षाकृत एक […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी (आप) पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की भाजपा की ‘बी’ टीम है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने वर्ष 2013 में दिल्ली में सरकार बनाने में अरविन्द केजरीवाल का समर्थन कर ‘अपेक्षाकृत एक छोटी बुराई’ को चुना था.
दिग्विजय ने कई ट्वीट करते हुए कहा कि उनका लगातार यह मानना रहा है कि आम आदमी पार्टी भाजपा की ‘बी’ टीम है और यह साबित भी हुआ है.भाजपा और संघ परिवार के धुर आलोचक रहे कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कांग्रेस ने 2013 में दिल्ली में सरकार बनाने में केजरीवाल का इसलिए समर्थन किया क्योंकि ‘हमने अपेक्षाकृत छोटी बुराई को चुना था.’
दिग्विजय ने ट्वीट किया ‘आप और केजरीवाल भाजपा की बी टीम हैं. यदि आप पूछते हैं कि तो फिर हमने ‘आप’ का समर्थन क्यों किया था. हमें भाजपा और इसकी बी टीम में से एक को चुनना था, हमने छोटी बुराई को चुना.’
दिग्विजय ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने वर्ष 2010 में संघ के विचारकों एस गुरुमूर्ति, के एन गोविंदाचार्य और आरएसएस के अन्य नेताओं के साथ विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन की बैठक में भाग लिया था. उन्होंने कहा ‘क्या केजरीवाल ने संघ के विचारकों एस गुरुमूर्ति, के एन गोविंदाचार्य और आरएसएस के अन्य नेताओं के साथ फरवरी 2010 में विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन की बैठक में भाग नहीं लिया था ?’ सिंह ने सवाल किया ‘क्या फरवरी 2010 में विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन की बैठक में रामदेव और श्री श्री रविशंकर के प्रतिनिधि भी मौजूद नहीं थे ?’
राज्यसभा सदस्य ने कहा ‘छद्म नागरिक समाज के कार्यकर्ताओं के बारे में मैंने जो कुछ भी कहा है, उसका प्रत्येक शब्द सही निकला है.’ उधर भाजपा ने सिंह के बयान को ‘हास्यास्पद’’ बताते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी वास्तव में कांग्रेस की ‘बी टीम’ है. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्र ने कहा ‘अगर वे यह जानते थे तो वह दिल्ली में सरकार बनाने में आम आदमी पार्टी का समर्थन क्यों कर रहे थे ?’