PM मोदी ने कहा, बंद करें बेटियों के खिलाफ भेदभाव
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बालिकाओं के प्रति भेदभाव समाप्त करने और उनके आगे बढने के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने की अपील की. मोदी ने ट्विट किया, ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मैं बालिकाओं की अद्वितीय उपलब्धियों को सलाम करता हूं. राष्ट्र निर्माण में इनकी भूमिका सर्वोपरि है.’ उन्होंने कहा, ‘हम बालिकाओं […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बालिकाओं के प्रति भेदभाव समाप्त करने और उनके आगे बढने के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने की अपील की. मोदी ने ट्विट किया, ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मैं बालिकाओं की अद्वितीय उपलब्धियों को सलाम करता हूं. राष्ट्र निर्माण में इनकी भूमिका सर्वोपरि है.’
Let us affirm to end discrimination against the girl child & ensure our daughters get equal opportunities to shine. pic.twitter.com/y9peu5KtUd
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2015
उन्होंने कहा, ‘हम बालिकाओं के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करने का संकल्प लें और अपनी बेटियों को आगे बढने के लिए समान अवसर सुनिश्चित करें.’ दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना पेश की थी और कहा था कि लडकियों के खिलाफ भेदभाव समाज में मानसिक बीमारी को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा था कि लडकियों के खिलाफ भेदभाव उस मानसिकता को प्रदर्शित करता है जो 18 शताब्दी से भी बदतर है और राष्ट्र के भविष्य के लिए हानिकारक है.
On National Girl Child Day, I salute the unparalleled accomplishments of the girl child. Their role in nation building is paramount.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2015