कश्‍मीर में सरकार गठन पर भाजपा के साथ पीडीपी की ट्रैक टू” वार्ता जारी

जम्मू: जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए पीडीपी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि आज सरकार गठन के बारे में भाजपा के साथ ‘ट्रैक टू’ वार्ता जारी है. सईद ने यहां पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा ‘जम्मू कश्मीर में भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 4:46 PM
जम्मू: जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए पीडीपी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि आज सरकार गठन के बारे में भाजपा के साथ ‘ट्रैक टू’ वार्ता जारी है.
सईद ने यहां पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा ‘जम्मू कश्मीर में भाजपा के साथ सरकार गठन के बारे में ट्रैक टू वार्ता जारी है.’ उन्होंने कहा कि एक बार वार्ता की दिशा प्राप्त होने पर भाजपा के साथ व्यवस्थित बातचीत शुरू की जायेगी.
पीडीपी के संरक्षक ने कहा ‘ट्रैक टू वार्ता के स्वरूप लेने के बाद न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) तैयार करने के संबंध में ट्रैक वन वार्ता शुरू होगी.’ सईद ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता की भूखी नहीं है और अपनी मुख्य विचारधारा के विषय पर नहीं झुका जायेगा.
उन्होंने कहा ‘पीडीपी की अपनी शर्तें हैं और समयबद्ध रूप से आफस्पा के निरस्तीकरण और पाकिस्तान के साथ वार्ता शुरू करने समेत मुख्य विचारधारा पर नहीं झुका जायेगा.’

Next Article

Exit mobile version