दिल खोलकर होगा ओबामा का स्वागत : राजनाथ
हरिद्वार (उत्तराखंड): केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्र के संबंध में बातचीत के दौरान कहा कि भारत अपनी ‘मेहमाननवाजी’ के लिए जाना जाता है और उनका दिल खोल कर स्वागत होगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम गुटनिरपेक्षता का समर्थन करते हैं, इसलिए पडोसियों के साथ बेहतर संबंध बनाना […]
हरिद्वार (उत्तराखंड): केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्र के संबंध में बातचीत के दौरान कहा कि भारत अपनी ‘मेहमाननवाजी’ के लिए जाना जाता है और उनका दिल खोल कर स्वागत होगा.
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम गुटनिरपेक्षता का समर्थन करते हैं, इसलिए पडोसियों के साथ बेहतर संबंध बनाना चाहते हैं. हरिद्वार में आज एक संवाददाता सम्मेलन में गृहमंत्री ने कहा, ओबामा स्वयं चाहते हैं कि पाकिस्तान आतंकवादियों का आश्रय-स्थल न बने. इसलिए अमेरिका लगातार पाकिस्तान पर दबाव बनाए हुए है.
चीन और पाकिस्तान द्वारा बार-बार हमारी सीमा में प्रवेश के प्रयासों के बारे में पूछने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा पर हमारे सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैद हैं और किसी को सीमा अतिक्रमण की अनुमति नहीं दी जाएगी. गृहमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बढी है. उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे लाभार्थिंयों को सीधे सब्सिडी मिलेगी और बिचौलियों का समापन होगा.