नयी दिल्लीः योगगुरू बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर ने पद्म पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है. बाबा रामदेव ने गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने आग्रह किया कि यह सम्मान किसी और को दे दें. बाबा ने जिस लेटरहेड में चिट्ठी लिखी है वह पंतजलि योगपीठ ट्रस्ट की है. इसमें तारीख इंगित नहीं की गयी है लेकिन चिट्ठी में बाबा ने साफ कर दिया है कि वह पद्म पुरस्कार नहीं ग्रहण करेंगे .
Advertisement
रामदेव और श्री श्री ने पद्म पुरस्कार लेने से किया इनकार
नयी दिल्लीः योगगुरू बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर ने पद्म पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है. बाबा रामदेव ने गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने आग्रह किया कि यह सम्मान किसी और को दे दें. बाबा ने जिस लेटरहेड में चिट्ठी लिखी है वह पंतजलि योगपीठ ट्रस्ट की है. इसमें तारीख […]
उन्होंने मीडिया में चल रही खबरों का हवाला देते हुए लिखा है कि मुझे इनसे यह जानकारी मिली है. ‘मैं एक संन्यासी हूं और अपने संन्यास धर्म के साथ राष्ट्रधर्म व सेवा धर्म को निष्काम व अनासक्त भाव से करना कर्तव्य समझता हूं.’ उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा, ‘यह सम्मान गौरवपूर्ण कार्य करने वाले किसी अन्य महानुभाव को प्रदान कर मुझे अनुगृहित करेंगे, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है.’
दूसरी तरफ खबर हैं कि श्री श्री रविशंकर ने भी पद्म पुरस्कार ग्रहण करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुझे फोन करके इसके बारे में सूचना दी थी और मैंने उनका शुक्रिया किया. मैंने कहा, मेरी जगह किसी अन्य सम्मानित व्यक्ति को यह सम्मान दिया जाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement