नकली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो महिलाएं गिरफ्तार

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 लाख रुपये मूल्य की नकली भारतीय मुद्रा बरामद करने के बाद बैंकाक से उड़ानों द्वारा नकली नोटों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के भंडाफोड़ करने का आज दावा किया. यह गिरोह कॉस्मेटिक और क्रॉकरी के डिब्बों में छिपाकर नकली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 2:17 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 लाख रुपये मूल्य की नकली भारतीय मुद्रा बरामद करने के बाद बैंकाक से उड़ानों द्वारा नकली नोटों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के भंडाफोड़ करने का आज दावा किया. यह गिरोह कॉस्मेटिक और क्रॉकरी के डिब्बों में छिपाकर नकली नोटों की तस्करी करता था.

आरोपियों की पहचान रेखा(40 वर्ष) और शीतल सिंह (36 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों को गुरुवार को कोलाकाता से दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन आने पर ट्रेन से निकलने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने कहा, ‘‘रेखा गिरोह की सरगना है. वह एक विधवा है. वह पिछले कुछ सालों से इस अवैध व्यापार में शामिल थी, जबकि शीतल आसानी से पैसा कमाने के लिए हाल में ही इस काम से जुड़ी थी. दोनों ने बताया कि वे बैंकाक स्थित कुछ पाकिस्तानी नागरिकों के इशारे पर कूरियर एजेंट के तौर पर काम कर रही थीं.’’ पुलिस को हाल में खुफिया जानकारी मिली थी कि नेपाल और बांग्लादेश के पारंपरिक मार्गों के अलावा बैंकाक के नए रास्ते से नकली भारतीय मुद्रा नोटों (एफआइसीएन) की भारत में तस्करी की जा रही है.
पुलिस को जानकारी मिली कि इस तरह के मॉड्यूल में शामिल दो औरतें थाइलैंड से कोलकाता आयी हैं और बडी मात्र में नकली नोट के साथ दूरंतो एक्सप्रेस में सवार हैं. इसके बाद जाल बिछाया गया और दोनों महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version