भाजपा के असंतुष्ट कार्यकर्ता चुनाव में उसकी हार सुनिश्चित करेंगे : कुमार विश्वास

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने आज दावा किया कि भाजपा एक ‘हारी हुई लड़ाई’ लड़ रही है और किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर ‘असंतुष्ट उसके कार्यकर्ता’ चुनाव में उसकी हार सुनिश्चित करेंगे. विश्वास ने विश्वास नगर में चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 3:51 AM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने आज दावा किया कि भाजपा एक ‘हारी हुई लड़ाई’ लड़ रही है और किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर ‘असंतुष्ट उसके कार्यकर्ता’ चुनाव में उसकी हार सुनिश्चित करेंगे.

विश्वास ने विश्वास नगर में चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा ने चुनाव लडे बिना हार मान लिया है. भाजपा ने डेढ साल शोध किया और उसे पता लगा कि भाजपा में ऐसा कोई नहीं है जो केजरीवाल की बराबरी कर सके और इसलिए वे किसी ऐसे(किरण बेदी) को लेकर आए जो हमारे बीच का था.’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘असंतुष्ट पार्टी कार्यकर्ता भाजपा की हार सुनिश्चित करेंगे.’’ पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में वह एक सभा को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान उन पर अंडे फेंके गए, लेकिन उन्हें नहीं लगा। इस पर विश्वास ने मजाकिया लहजे में कहा कि ‘‘भाजपा कार्यकर्ताओं’’ से अनुरोध है कि वे अंडों के बदले सब्जियां फेंंके क्योंकि वह शाकाहारी हैं और सब्जियां काफी महंगी हो गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version