Loading election data...

हैदराबाद में बिहार की दस लड़कियां सहित 250 बाल श्रमिक बचाये गये

हैदराबाद : बिहार की 10 लड़कियों समेत करीब 250 बच्चों को शनिवार हैदराबाद के पुराने शहर से बचाया गया, जिनसे यहां जबरन खतरनाक उद्योगों में बाल मजदूरों के रूप में काम लिया जा रहा था. पुलिस ने आज इस आशय की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बिचौलियों और बच्चों को बाल मजदूरी के क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 7:17 AM
हैदराबाद : बिहार की 10 लड़कियों समेत करीब 250 बच्चों को शनिवार हैदराबाद के पुराने शहर से बचाया गया, जिनसे यहां जबरन खतरनाक उद्योगों में बाल मजदूरों के रूप में काम लिया जा रहा था. पुलिस ने आज इस आशय की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बिचौलियों और बच्चों को बाल मजदूरी के क्षेत्र में धकेलने के आरोप में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुराने शहर के विभिन्न इलाकों में दक्षिण जोन की पुलिस की व्यापक घेराबंदी और तलशी के दौरान इन बच्चों को बचाया गया.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण जोन) वी सत्यनारायण ने प्रेट्र से कहा, ‘‘ गणतंत्र दिवस से पहले आइबी के एलर्ट को ध्यान में रखते हुए हमने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू की. हमने पाया कि इन बच्चांे की आयु आठ से 13 साल के बीच थी. इनका शोषण खतरनाथ उद्योगों में किया जा रहा था.’’ डीसीपी ने कहा कि इनमें से अधिकतर बच्चे गया समेत बिहार के विभिन्न जिलों से हैं और इन्हें 5000 से 10,000 रुपये अग्रिम देकर बिहार से लाया गया था.

Next Article

Exit mobile version