14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा यात्रा : दिल्‍ली अभेद्य किले में तब्दील, चप्‍पे-चप्‍पे पर अर्द्धसैनिक बल तैनात

नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आज सुबह यहां पहुंचे. उनकी यात्रा के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. ओबामा इस गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गहन वार्ता करेंगे. मध्य दिल्ली को अभेद्य किले में […]

नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आज सुबह यहां पहुंचे. उनकी यात्रा के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. ओबामा इस गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गहन वार्ता करेंगे.

मध्य दिल्ली को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के करीब 40 हजार कर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं. सुरक्षा की इस कडी में 15 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो हर गतिविधि को सीधे नियंत्रण कक्ष को भेज रहे हैं जहां दिल्ली पुलिस, अमेरिकी खुफिया सेवाओं और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम हर पल पर निगरानी रखे हुए है.

राष्ट्रीय राजधानी में ओबामा के काफिले की वजह से यातायात संबंधी प्रतिबंध लगाए गए हैं. सामान्य यातायात के लिए सरदार पटेल मार्ग को दोनों ओर से पूरी तरह बंद कर दिया गया है. यह मार्ग आईटीसी मौर्या होटल के समीप है जहां ओबामा ठहरेंगे. आसपास की सभी उंची इमारतों पर दिल्ली पुलिस और एनएसजी के अचूक निशानेबाज तैनात किए गए हैं.

मौर्य शेरेटन होटल के सामने स्थित ग्रीन रिज की गहन जांच की गई है और पुलिसकर्मियों को अमेरिकी राष्ट्रपति के यहां रहने तक इस क्षेत्र के जंगलों में तैनात किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने राजपथ के पास स्थित 71 इमारतों को भी सील कर दिया है जहां कल गणतंत्र दिवस की परेड होनी है. सुरक्षाकर्मियों को छतों पर तैनात किया गया है. यहां तक कि सांसदों तथा सैन्य बलों के अधिकारियों सहित लुटियंस जोन में रहने वाले नागरिकों को या तो विशेष पास जारी किये गये हैं या क्षेत्र में प्रवेश के लिए उन्‍हें पहचान साबित करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें