ओबामा ने कहा, ”नमस्ते”, भव्य स्वागत के लिए आभार
नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज यहां राष्ट्रपति भवन में अपने भव्य स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा, ‘आपके द्वारा किए गए भव्य आतिथ्य सत्कार के लिए आभार.’ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा अगवानी किए जाने के बाद गहरे नीले रंग का सूट पहने ओबामा को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पारंपरिक […]
नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज यहां राष्ट्रपति भवन में अपने भव्य स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा, ‘आपके द्वारा किए गए भव्य आतिथ्य सत्कार के लिए आभार.’ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा अगवानी किए जाने के बाद गहरे नीले रंग का सूट पहने ओबामा को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पारंपरिक सलामी गारद दिया गया.
ओबामा ने स्वागत के दौरान इंतजार कर रही हस्तियों से हाथ जोडकर नमस्ते कहा. उन्होंने कहा, ‘यह एक बडा सम्मान है और हम आपके इस भव्य आतिथ्य सत्कार के लिए अत्यंत आभारी हैं.’ ओबामा (53) कल यहां गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे.