पाकिस्तानी आतंकवादियों ने घुसपैठ की नाकाम कोशिश की
नयी दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत पहुंचने से कुछ घंटे पहले पाकिस्तानी आतंकवादियों ने सीमापार से गोलीबारी के बीच जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश की लेकिन बीएसएफ के सतर्क जवानों ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने 24-25 जनवरी की दरमियानी रात को आरएस पुरा […]
नयी दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत पहुंचने से कुछ घंटे पहले पाकिस्तानी आतंकवादियों ने सीमापार से गोलीबारी के बीच जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश की लेकिन बीएसएफ के सतर्क जवानों ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने 24-25 जनवरी की दरमियानी रात को आरएस पुरा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब तीन आतंकवादियों की गतिविधि भांपी.
सूत्रों के अनुसार जोगनुचाक सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने आतंकवादियों पर गोलियां चलाईं लेकिन उन्होंने सीमापार करने की अपनी कोशिश जारी रखी. सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों को आड देने के लिए पाकिस्तान के जवानों ने भारतीय जवानों की तरफ गोलियां दागीं.
हालांकि बीएसएफ जवानों की गोलीबारी के कारण आतंकवादियों को कदम वापस लेने पडे. राष्ट्रपति बराक ओबामा आज सुबह तीन दिन की यात्रा पर यहां पहुंचे हैं. वह कल गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे. इस तरह की रिपोर्ट आती रहीं हैं कि ओबामा की यात्रा से पहले या इसके दौरान आतंकी हमले करने के लिए आतंकवादी भारत में घुसपैठ की कोशिशें कर रहे हैं.