किरण बेदी ने ‘‘व्यवसाय अनुकूल सरकार’’ का वादा किया
नयी दिल्ली : भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने आज दिल्ली के कारोबारी समुदाय तक पहुंच बनाने का प्रयास किया और उन्हें ‘‘व्यवसाय अनुकूल सरकार’’ का आश्वासन दिया. किरण बेदी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में कारोबारियों के एक समूह को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य […]
नयी दिल्ली : भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने आज दिल्ली के कारोबारी समुदाय तक पहुंच बनाने का प्रयास किया और उन्हें ‘‘व्यवसाय अनुकूल सरकार’’ का आश्वासन दिया. किरण बेदी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में कारोबारियों के एक समूह को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य को केंद्र से जोडने के लिए आयी हूं क्योंकि पिछले एक साल से दिल्ली कटी हुयी है और इससे हर जगह नकारात्मक सुर्खियां बन रही हैं. इससे कारोबार प्रभावित होता है.’’
लोगों से भाजपा को दो..तिहाई बहुमत देने की अपील करते हुए किरण बेदी ने कहा, ‘‘ जब हम सरकार बनाएंगे, मैं मार्केट एसोसिएशन के लोगों की बैठकों की व्यवस्था करुंगी और मैं निजी तौर पर उन बैठकों में मौजूद रहूंगी.’’ बेदी की दूसरी रैली हैदरपुर की गलियों में हुयी जिसमें खासी संख्या में लोग मौजूद थे.