ओबामा के रात्रिभोज में कश्मीर की मौजूदगी का अहसास: उमर
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच वार्ता में कश्मीर का जिक्र भले ही नहीं आया हो लेकिन भारत आए खास मेहमान को दिए गए भोज के दस्तरख्वान में परोसे गए व्यंजनों में कश्मीर की महक थी. उमर ने […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच वार्ता में कश्मीर का जिक्र भले ही नहीं आया हो लेकिन भारत आए खास मेहमान को दिए गए भोज के दस्तरख्वान में परोसे गए व्यंजनों में कश्मीर की महक थी.
Kashmir may not have figured in the discussions but it's making its presence felt at the banquet in the menu -veg haak & mutton Gushtaba.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 25, 2015
उमर ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘वार्ता में कश्मीर का जिक्र हो सकता है कि नहीं आया हो लेकिन भोज के मेन्यू में इसकी मौजूदगी महसूस की गयी वेज हाक (लेट्यूस) एंड मटन गुश्तबा.’’
नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यदि मुफ्ती ने भाजपा के साथ गठजोड करने में इतना इंतजार नहीं किया होता तो वह भी भोज में शामिल हो सकते थे और ओबामा के साथ कश्मीर पर चर्चा करने का दावा कर सकते थे.’’