नयी दिल्ली : भाजपा द्वारा दिल्ली में ‘‘मोदी के साथ सेल्फी’’ अभियान की शुरूआत करने के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने आज कहा कि अब कोई भी मुफ्त में प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी खींच सकता है. उन्होंने दावा किया कि इसके विपरीत आम आदमी पार्टी अपने प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ लोगों द्वारा तस्वीर खिंचवाने पर उनसे पैसा वसूलती है.
भाजपा प्रमुख अमित शाह ने कल मध्य दिल्ली के खान मार्केट इलाके में सेल्फी बूथ का उद्घाटन कर ‘‘मोदी के साथ सेल्फी’’ अभियान की शुरूआत की थी. भाजपा शहर भर में ऐसे 2500 बूथ स्थापित करेगी जहां लोग ‘‘आभासी नरेन्द्र मोदी’’ के साथ अपना फोटो खींच सकेंगे.
रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने यहां दिल्ली भाजपा कार्यालय पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत जनता पार्टी का यह शानदार कदम है. अब कोई भी हमारे प्रधानमंत्री के साथ मुफ्त में सेल्फी खींच सकता है. मैंने सुना है कि वे :आप: सेल्फी के लिए पैसे वसूलते हैं.’’