नयी दिल्ली : असैन्य परमाणु और रक्षा समझौतों पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए एक प्रभावशाली भारतीय अमेरिकी सांसद ने आज कहा कि इन समझौतों से अमेरिकी कंपनियां अरबों डॉलर का कारोबार कर सकेंगी.
भारत यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल ऐमी बेरा ने कहा, ‘‘आज जिस परमाणु समझौते की घोषणा हुई है उससे उन अमेरिकी कंपनियों के लिए अरबों डालर का कारोबार संभव होगा जो भारत में निर्माण और निवेश करना चाहती हैं.’’
बेरा ने एक बयान में कहा, ‘‘इससे अमेरिका में रोजगार सृजित होते हैं और हमारी अर्थव्यवस्था को बढने में मदद मिलती है.’’ मौजूदा अमेरिकी कांग्रेस में बेरा एकमात्र भारतीय अमेरिकी सांसद हैं.