नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कुमार विश्वास पर एक जनसभा के दौरान अंडे फेंके गये. कुमार ने इसे भाजपा कार्यकर्ताओं की हरकत बताते हुए उनसे अनुरोध किया कि मैं शाकाहारी हूं इसलिए कृप्या अंडे ना फेंके अगर फेंकना ही है तो साग और सब्जियां फेंके.
फेंके गये अंडे कुमार विश्वास को नहीं लगे, लेकिन अंडे मंच तक जरूर पहुंच गये. कुमार ने कहा इस तरह की हरकतों से आम आदमी पार्टी के वोट कम नहीं होंगे उल्टा बढ़ेंगे. इस घटना के पीछे कुमार ने कांग्रेस और भाजपा का हाथ बताया. उन्होंने विश्वास के साथ कहा, ‘अंडा फेंको या कुछ और, जीत तो ‘आप’ की होगी.’यह पहली बार नहीं है जब आप के नेताओ पर इस तरह का हमला हुआ है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल, योगेन्द्र यादव समेत पार्टी के कई नेताओं पर हमला हो चुका है.