Loading election data...

मोदी की ”चाय पर चर्चा” और भारतीय ”गणतंत्र दिवस” के मुरीद हुए ओबामा के साथी

वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा कल जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लॉन में टहलते हुए और ‘चाय पर चर्चा’ करने में तथा आज गणतंत्र दिवस परेड को देखने में व्यस्त थे तो उनके वरिष्ठ सहयोगी उनकी भारत यात्रा के अनुभव लगातार उत्सुकता के साथ सोशल मीडिया पर साझा करते रहे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 2:30 PM
वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा कल जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लॉन में टहलते हुए और ‘चाय पर चर्चा’ करने में तथा आज गणतंत्र दिवस परेड को देखने में व्यस्त थे तो उनके वरिष्ठ सहयोगी उनकी भारत यात्रा के अनुभव लगातार उत्सुकता के साथ सोशल मीडिया पर साझा करते रहे.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसैन राइस इस यात्रा के दौरान ट्विटर का जितना इस्तेमाल कर रहीं हैं, उतना वह वाशिंगटन में भी नहीं करतीं. दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर उतरते ही भारत की जनता का अभिवादन ‘जय हिंद’ कहकर करने वाली राइस ने कहा कि यह यात्रा भारत के साथ संबंध मजबूत करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
आज सुबह गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के दिल्ली के राजपथ पहुंचने के कुछ क्षण बाद राइस ने ट्वीट किया, ‘भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के साथ सम्मानित महसूस कर रही हूं.’ कल राजघाट पर ओबामा द्वारा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दिये जाने के बाद भी राइस ने कुछ ट्वीट किये. उन्होंने कहा कि यह यात्रा और मोदी की मार्टिन लूथर किंग स्मारक की यात्रा दोनों ही अमेरिकी और भारतीय जनता के बीच साझा मूल्यों और सिद्धांतों की याद दिलाती हैं.
वह पूरे समय थोडी-थोडी देर में ट्वीट करती रहीं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, गांधी की रोशनी और विरासत हमारे जीवन में जीवंत है. उनके क्रिया-कलाप और सिद्धांत अमेरिका तथा शेष दुनिया में मानवाधिकार आंदोलनों के लिए प्रेरणा हैं. राइस ने एक ट्वीट में लिखा कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने में कूटनीति का इस्तेमाल करने के अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों में भारत की भूमिका के प्रति अमेरिका आभारी है.
इसके अलावा, दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी विदेश मंत्री निशा बिस्वाल ने आज सुबह ट्विटर पर संदेश लिखा, ‘भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.’ हैदराबाद हाउस में ओबामा-मोदी की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए अहमदाबाद में जन्मी बिस्वाल ने कहा, चाय पे चर्चा एक सकारात्मक बातचीत है. उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स इस दौरान ओबामा-मोदी की वार्ता के एजेंडे का ब्योरा साझा कर रहे थे.
उन्होंने कल ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री मोदी के साथ आज की मुलाकात के एजेंडे में रक्षा सहयोग, स्वच्छ उर्जा-जलवायु, असैन्य परमाणु गतिविधियां, आतंकवाद निरोधक कार्रवाई, अर्थव्यवस्था शामिल हैं.’ सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष सीनेटर मार्क वार्नर ने कल ओबामा के सम्मान में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा दिये गये रात्रिभोज की तस्वीरें इंटरनेट पर डालीं. वह भारत यात्र पर ओबामा के साथ गये चार सांसदों में शुमार हैं.
भारत और भारतीय अमेरिकियों पर कांग्रेस के कॉकस के सह-अध्यक्ष एमी बेरा ने ट्वीट किया, ‘भारतीय गणतंत्र दिवस परेड को लेकर उत्सुक हूं.’ भारत के संविधान का गुणगान करने में शामिल होते हुए जबरदस्त सम्मानित महसूस कर रहा हूं. वह अमेरिकी कांग्रेस में एकमात्र भारतीय अमेरिकी हैं.
ट्विटर पर 5.37 करोड लोग ओबामा के फॉलोअर हैं. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अभी तक ट्विटर का इस्तेमाल नहीं किया है. बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने व्यस्त समय में से कुछ समय ट्वीट करने के लिए निकाला है. ट्विटर पर उनके 96.9 लाख फॉलोअर हैं.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति ओबामा के साथ मेरी मुलाकात बहुत सकारात्मक रही. हम भारत-अमेरिका के रिश्तों को अगले स्तर तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिनसे हमारे देशों को फायदा हो.’

Next Article

Exit mobile version