गूगल का डूडल गणतंत्र दिवस की झांकी

नयी दिल्ली : गूगल ने डूडल पर शानदार तरीके से 66वें गणतंत्र दिवस के प्रति अपना सम्मान दर्शाया है और परेड की झांकी को डूडल बनाया है.डूडल पर राजपथ से गुजरती हुई एक झांकी दिखाई गई है. उसमें पारंपरिक भारतीय पोशाक में लोग भीड के समक्ष हाथ हिला रहे हैं. इसमें दोनों ओर खडी शानदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 2:52 PM

नयी दिल्ली : गूगल ने डूडल पर शानदार तरीके से 66वें गणतंत्र दिवस के प्रति अपना सम्मान दर्शाया है और परेड की झांकी को डूडल बनाया है.डूडल पर राजपथ से गुजरती हुई एक झांकी दिखाई गई है. उसमें पारंपरिक भारतीय पोशाक में लोग भीड के समक्ष हाथ हिला रहे हैं. इसमें दोनों ओर खडी शानदार इमारतों के रंगों से मेल खाते हुए रंग में गुगल उकेरा गया है.

इस शानदार नजारे में रायसीना हिल और इंडिया गेट को अपनी भव्यता के साथ सूर्य की रोशनी में जगमगाते हुए देखा जा सकता है.इस झांकी में रायसीना हिल वाले भाग में राष्ट्रपति भवन और दो सचिवालय ब्लॉक – नार्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक हरियाली से घिरा हुआ नजर आ रहे हैं जबकि इंडिया गेट उसके दूसरे छोर पर दिख रहा है. डूडल की इस झांकी में इस्तेमाल किया गया रंग इसे और भी मनोहर बना देता है.

Next Article

Exit mobile version