जानिये इस गणतंत्र दिवस पर क्या हुआ पहली बार

नयी दिल्ली: देश के 66वें गणतंत्र दिवस समारोह में आज कई बातें पहली बार हुईं. आइये, एक नजर डालते हैं पहली बार होने वाली इन घटनाओं पर – 1. पहली बार गणतंत्र दिवस परेड पर राजपथ पर सेना, नौसेना और वायुसेना की पूरी महिलाओं की टुकडी ने मार्च किया. 2. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 5:23 PM

नयी दिल्ली: देश के 66वें गणतंत्र दिवस समारोह में आज कई बातें पहली बार हुईं. आइये, एक नजर डालते हैं पहली बार होने वाली इन घटनाओं पर –


1. पहली बार गणतंत्र दिवस परेड पर राजपथ पर सेना, नौसेना और वायुसेना की पूरी महिलाओं की टुकडी ने मार्च किया.

2. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के साथ पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने 26 जनवरी की परेड में मेहमान के तौर पर उपस्थिति दर्ज कराई.
3. हाल ही में खरीदे गये लंबी क्षमता के समुद्री निगरानी और पनडुब्बी रोधी विमान पी-8आई और आधुनिक लडाकू विमान मिग-29के ने पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में मौजूदगी दर्ज कराई.
4. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा अलग-अलग वाहनों के काफिले में पहुंचे. परंपरागत तौर पर भारत के राष्ट्रपति और विदेशी मेहमान एक साथ पहुंचते हैं.
5. सीआरपीएफ के नक्सल रोधी विशेष बल ‘कोबरा’ के कमांडो ने पहली बार राजपथ पर मार्च किया.

Next Article

Exit mobile version