गणतंत्र दिवस से कुछ घंटे पहले राजपथ के समीप मिला शव
नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस की परेड के आयोजन स्थल राजपथ से करीब सौ मीटर दूर आज परेड शुरू होने से कुछ घंटे पहले उद्योग भवन के पास एक बूथ से एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सुरक्षा एजेंसियों के बीच सनसनी फैल गयी. मृतक युवक की उम्र करीब 20 वर्ष बतायी गयी है […]
नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस की परेड के आयोजन स्थल राजपथ से करीब सौ मीटर दूर आज परेड शुरू होने से कुछ घंटे पहले उद्योग भवन के पास एक बूथ से एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सुरक्षा एजेंसियों के बीच सनसनी फैल गयी. मृतक युवक की उम्र करीब 20 वर्ष बतायी गयी है और उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे जिनमें उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से किया गया घाव भी शामिल था. इस शव का पता तडके करीब चार बजे चला और उसके तुरंत बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
बम निरोधक दस्ते के एक अधिकारी ने इस हाई प्रोफाइल आयोजन से पूर्व सुरक्षा की अंतिम जांच से पूर्व निरीक्षण करते हुए यह शव देखा. राजपथ पर सुबह नौ बजे शुरू हुए गणतंत्र दिवस समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आज मुख्य अतिथि थे. बाद में यह पता चला कि मृतक पिछले कुछ दिनों से बूथ पर काम कर रहा था. एक सूत्र ने बताया कि सोमवार की शाम तक पुलिस बूथ के मालिक से पूछताछ नहीं कर पायी थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘घटनास्थल से ऐसा कोई पहचानपत्र, कोई मोबाइल या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है जिससे मृतक की पहचान की जा सके.’ उन्होंने बताया कि कंक्रीट का एक बडा टुकडा शव के पास पाया गया जो हो सकता है कि छत से युवक के सिर पर गिरा हो और उससे उसकी मौत हो गयी हो. लेकिन इसमें किसी तरह की साजिश की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. गणतंत्र दिवस की परेड के मद्देनजर शनिवार से ही राजपथ के आसपास की सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए थे और इस समारोह के लिए पूरे इलाके को सात स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया था.