नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आज यहां नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी से मिलेंगे. व्हाइट हाउस ने आज कहा कि ओबामा सत्यार्थी से मुलाकात करेंगे. सत्यार्थी को पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला युसूफजई के साथ बाल अधिकारों को लेकर उनके संघर्ष के लिए पिछले साल 10 दिसंबर को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
व्हाइट हाउस के अनुसार सत्यार्थी से मिलने के बाद ओबामा सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में एक सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ मिशेल ओबामा भी मौजूद होंगी. इस सभा के बाद ओबामा और मिशेल सउदी अरब के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वह देश के नये शाह से मिलेंगे और शाह अब्दुल्ला अब्दुल्ला के निधन पर व्यक्तिगत रूप से शोक जताएंगे. ओबामा ने 27 जनवरी की पहले से निर्धारित अपनी आगरा की यात्रा रद्द कर दी है.