राजकीय सम्मान के साथ होगा मशहूर काटरूनिस्ट आरके लक्ष्मण का अंतिम संस्कार : महाराष्ट्र सरकार

मुंबई : मशहूर काटरूनिस्ट आरके लक्ष्मण का अंतिम स्ांस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. 94 वर्षीय लक्ष्मण का निधन कल पुणो के एक अस्पताल में हो गया था. लक्ष्मण ने अपने काटरूनों में एक आम आदमी के चरित्र ‘कॉमन मैन’ को गढ़ कर आमजन को एक आवाज दी थी. उन्हें मूत्र संबंधी संक्रमण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:05 AM
मुंबई : मशहूर काटरूनिस्ट आरके लक्ष्मण का अंतिम स्ांस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. 94 वर्षीय लक्ष्मण का निधन कल पुणो के एक अस्पताल में हो गया था. लक्ष्मण ने अपने काटरूनों में एक आम आदमी के चरित्र ‘कॉमन मैन’ को गढ़ कर आमजन को एक आवाज दी थी.
उन्हें मूत्र संबंधी संक्रमण के कारण 17 जनवरी को पुणो के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और उन्हें वेंटिलेटर (जीवन रक्षक प्रणाली) पर रखा गया था. उनका निधन कल हो गया था. दिवंगत उपन्यासकार आरके नारायण के भाई लक्ष्मण के परिवार में पत्नी कमला (लेखिका), बेटे श्रीनिवास (सेवानिवृत्त पत्रकार) और पुत्रवधू उषा हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लक्ष्मण के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. लक्ष्मण को आज पुणो में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version