15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय सम्मान के साथ होगा आरके लक्ष्मण का अंतिम संस्कार : महाराष्ट्र सरकार

मुंबई : मशहूर कार्टूनिस्‍ट आरके लक्ष्मण का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. 94 वर्षीय लक्ष्मण का निधन कल पूणे के एक अस्पताल में हो गया था. लक्ष्मण ने अपने कार्टूनों में एक आम आदमी के चरित्र ‘कॉमन मैन’ को गढ़ कर आमजन को एक आवाज दी थी. उन्हें मूत्र संबंधी संक्रमण के […]

मुंबई : मशहूर कार्टूनिस्‍ट आरके लक्ष्मण का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. 94 वर्षीय लक्ष्मण का निधन कल पूणे के एक अस्पताल में हो गया था. लक्ष्मण ने अपने कार्टूनों में एक आम आदमी के चरित्र ‘कॉमन मैन’ को गढ़ कर आमजन को एक आवाज दी थी.
उन्हें मूत्र संबंधी संक्रमण के कारण 17 जनवरी को पुणो के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और उन्हें वेंटिलेटर (जीवन रक्षक प्रणाली) पर रखा गया था. उनका निधन कल हो गया था. दिवंगत उपन्यासकार आरके नारायण के भाई लक्ष्मण के परिवार में पत्नी कमला (लेखिका), बेटे श्रीनिवास (सेवानिवृत्त पत्रकार) और पुत्रवधू उषा हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लक्ष्मण के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. लक्ष्मण को आज पुणो में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें