Loading election data...

कुहासे और बर्फीली हवाओं से कंपकपाई दिल्ली

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज ठंड और कोहरे का असर रहा और कम दृश्यता के कारण ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन बर्फीली हवा ने दिल्लीवासियों को कंपकंपा दिया. आज भोर में अच्छा-खासा कोहरा रहा और उत्तर आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 1:17 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज ठंड और कोहरे का असर रहा और कम दृश्यता के कारण ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन बर्फीली हवा ने दिल्लीवासियों को कंपकंपा दिया.

आज भोर में अच्छा-खासा कोहरा रहा और उत्तर आने जाने वाली 24 ट्रेन विलंब से चल रही है. सफदरजंग वेधशाला में सुबह आठ बज कर 30 मिनट पर दृश्यता का स्तर 400 मीटर दर्ज किया गया जबकि पालम में दृश्यता घट कर 50 मीटर दर्ज किया गया. सुबह के दौरान 95 प्रतिशत आद्र्रता दर्ज की गयी.
सुबह के दौरान आसमान में आंशिक रुप से बादल छाये रहे और दोपहर बाद से दिन के दौरान आसमान साफ रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने बताया कि दिन के दौरान अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version