Advertisement
फिलस्तीन को भारत के शांतिपूर्ण प्रतिरोध से सीखना चाहिए: हमदल्लाह
नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने आए फिलस्तीन के प्रधानमंत्री रामी हमदल्लाह ने कहा कि उनके देश के लोगों को भारतीयों के शांतिपूर्ण प्रतिरोध के उदाहरण से सीख लेनी चाहिए.चार वरिष्ठ मंत्रियों, चार गर्वनरों, शीर्ष अधिकारियों और फिलस्तीन के कई अन्य प्रतिनिधियों के साथ हमदल्लाह ने रामल्ला के वेस्ट बैंक सिटी में […]
नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने आए फिलस्तीन के प्रधानमंत्री रामी हमदल्लाह ने कहा कि उनके देश के लोगों को भारतीयों के शांतिपूर्ण प्रतिरोध के उदाहरण से सीख लेनी चाहिए.चार वरिष्ठ मंत्रियों, चार गर्वनरों, शीर्ष अधिकारियों और फिलस्तीन के कई अन्य प्रतिनिधियों के साथ हमदल्लाह ने रामल्ला के वेस्ट बैंक सिटी में भारत के 66 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एकत्र लगभग 250 लोगों के साथ हिस्सा लिया.
भारत की आजादी के लिए ब्रिटेन के खिलाफ महात्मा गांधी द्वारा चलाये गये अहिंसा आंदोलन मॉडल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा ‘फिलस्तीनियों को भारतीयों के शांतिपूर्ण प्रतिरोध के उदाहरण से सीख लेनी चाहिए.’
फिलस्तीनी क्षेत्रों में विभिन्न विकास परियोजनाओं के विकास और गाजा के पुनर्निर्माण के लिए प्रयासों में मदद करने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराने पर फिलस्तीनी प्रधानमंत्री ने भारत को धन्यवाद दिया.
इस मौके पर एकत्र लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा ‘भारत लगातार फिलस्तीनियों को कूटनीतिक और राजनीतिक तौर पर अपना समर्थन दे रहा है और युद्ध से प्रभावित गाजा के पुनर्निर्माण के प्रयास की दिशा में भी आगे खड़ा है.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement