हिंदुस्तान का दिल जीत विदा हुए बराक, पहुंचे सऊदी अरब
नयी दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत का तीन दिवसीय भारत दौरा आज संपन्न हो गया. ओबामा यहां भारत के 66वें गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने आये थे. ओबामा अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने भारत के गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया है. ओबामा के आधिकारिक […]
ओबामा के आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन ने दिल्ली के पालम हवाई अड्डे से सऊदी अरब के रियाध के लिए उड़ान भरी. ओबामा वहां के पूर्व शासक शाह अब्दुल्लाह की मृत्यु होने की वजह से जा रहे हैं. शाह अब्दुल्लाह की 23 जनवरी को मृत्यु हो गयी थी और उसके बाद शाह सलमान इस समय सऊदी अरब का शासन सम्हाल रहे हैं.
Thank you @NarendraModi for a memorable visit, and to the Indian people for their warm welcome. #India -bo
Thank you @NarendraModi for a memorable visit, and to the Indian people for their warm
welcome. #India -bo— White House Archived (@ObamaWhiteHouse) January 27, 2015
Farewell @WhiteHouse! Your visit has taken India-USA ties to a new level & opened a new chapter. Wish you a safe journey.
Farewell @WhiteHouse! Your visit has taken India-USA ties to a new level & opened a new chapter. Wish you a safe journey.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 27, 2015