18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय सम्मान के साथ विदा हुए आम आदमी के महान कार्टूनिस्‍ट आरके लक्ष्‍मण

पुणे : ‘कॉमन मैन’ को अपने स्‍केच के माध्‍यम से ‘अन -कॉमन’ बनाने वाले महान कार्टूनिस्‍ट आर के लक्ष्‍मण ने कल दूनिया को अलविदा कह दिया. लक्ष्‍मण की अंतिम विदाई महाराष्‍ट्र में राजकीय सम्‍मान के साथ की गयी. मशहूर कार्टूनिस्‍ट आर के लक्ष्‍मण का पुणे के बैंकुठ शमशान घाट में दोपहर 12 बजे अंतिम संस्‍कार […]

पुणे : ‘कॉमन मैन’ को अपने स्‍केच के माध्‍यम से ‘अन -कॉमन’ बनाने वाले महान कार्टूनिस्‍ट आर के लक्ष्‍मण ने कल दूनिया को अलविदा कह दिया. लक्ष्‍मण की अंतिम विदाई महाराष्‍ट्र में राजकीय सम्‍मान के साथ की गयी. मशहूर कार्टूनिस्‍ट आर के लक्ष्‍मण का पुणे के बैंकुठ शमशान घाट में दोपहर 12 बजे अंतिम संस्‍कार किया गया.
आर के लक्ष्‍मण के अंतिमदर्शन के लिए वहां महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के साथ बॉलीवुड और राजनीति क्षेत्र के कई दिग्‍गज मौजूद थे. मुख्‍यमंत्री ने लक्ष्‍मण को बेहतरीन इंसान बताया. उन्‍होंने महान कार्टूनिस्‍ट की स्‍मृति में एक स्‍मारक बनाने की भी घोषणा की.
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी कार्टूनिस्‍ट आरके लक्ष्‍मण के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए कहा ‘ कार्टूनिस्‍ट आर के लक्ष्‍मण के निधन को व्‍यक्तिगत क्षति मानता हूं. मैं आर के लक्ष्‍मण का प्रशंसक होने के साथ-साथ उनकी कला का विषय भी रहा हूं.’ राष्‍ट्रपति ने कहा कि उनके निधन से रचनात्‍मकता के क्षेत्र में आयी रिक्‍तता की भरपाई कर पाना बहुत मुश्किल है.’
लक्ष्‍मण केअंतिम दर्शन के लिए मौके पर आईं कई फिल्‍मी हस्‍तियों ने भी शोक प्रकट किया. फिल्‍म निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा कि आर के लक्ष्‍मण का योगदान सामिजक रूप से अतुलनीय है वे आम लोगों की परेशानियों को अपने स्‍केच के माध्‍यम से असानी से वयक्‍त कर देते थे.
94 वर्षीय आर के लक्ष्‍मण का निधन सोमवार को पुणे के दीनानाथ मंगेश्‍कर अस्‍पताल में हुआ. वे लंबे समय से मूत्र संबंधी बीमारी से पीडित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें