मोदी का अपने नाम की कढाई वाला सूट उनके अहंकार का प्रतिबिंब : जयराम रमेश

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ शिखर वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐसा सूट पहनने के लिए उन्हें ‘अहंकारोन्मादी’ बताया जिस पर कढाई के जरिए महीन अक्षरों में प्रधानमंत्री का नाम लिखा था. सोशल मीडिया में इस मुद्दे पर बहस छिडने के बाद रमेश ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 5:09 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ शिखर वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐसा सूट पहनने के लिए उन्हें ‘अहंकारोन्मादी’ बताया जिस पर कढाई के जरिए महीन अक्षरों में प्रधानमंत्री का नाम लिखा था.

सोशल मीडिया में इस मुद्दे पर बहस छिडने के बाद रमेश ने कहा, ‘‘पूरी तरह से पागलपन . यह और कुछ नहीं बल्कि अहंकारोन्माद को प्रतिबिंबित करता है.’’ सोशल मीडिया में यह बहस उस वक्त छिडी जब नजदीक से ली गई मोदी की तस्वीरों में दिखा कि उनके बंद गले के सूट पर कढाई के जरिए महीन अक्षरों में कई दफा ‘नरेंद्र दामोदरदास मोदी’ लिखा है.

इस बाबत एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ ‘मोदी कुर्ता’ अच्छा हो सकता है, पर ‘मोदी सूट’ काफी खीझ दिलाने वाला है.’’ कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट कर कटाक्ष किया, ‘‘यदि ये सच है कि मोदी के सूट पर कढाई के जरिए उनका नाम लिखा था तो ऐसा पहली बार हुआ है और यह आत्म-मुग्धता चौंकाने वाली है. चीजों को बढा-चढाकर पेश करने वाले स्वयंभू.’’

बताया जाता है कि मोदी का यह सूट अहमदाबाद के ‘जेड ब्लू’ टेलर से सिला है. गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहने के दिनों से मोदी के कपडे ‘जेड ब्लू’ द्वारा सिले जाते हैं.

दिलचस्प यह है कि ‘जेड ब्लू’ के प्रोपराइटर बिपिन चौहान ने ही मशहूर ‘मोदी कुर्ता’ डिजाइन किया है. ट्विटर पर कुछ लोगों ने लिखा कि मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक ऐसे सूट पहना करते थे जिन पर उनका नाम लिखा होता था.

Next Article

Exit mobile version