भाजपा और कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की
नयी दिल्ली: भाजपा और कांग्रेस ने आज चुनाव आयोग में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री का नामांकन रद्द किया जाए. भाजपा ने जहां केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह चुनावों से […]
नयी दिल्ली: भाजपा और कांग्रेस ने आज चुनाव आयोग में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री का नामांकन रद्द किया जाए.
भाजपा ने जहां केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह चुनावों से पहले उस पर वोटरों को रिश्वत देने का आरोप लगाकर उसे ‘‘बदनाम’’ कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने कहा कि अपने नामांकन-पत्र में गलत पता बताकर वह लोगों से ‘‘धोखा’’ कर रहे हैं. भाजपा की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने चार-पांच चीजों को लेकर चुनाव आयोग से उनकी शिकायत की है, उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है और उनके भाषणों पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है.’’
इससे पहले, एक रैली में केजरीवाल ने वोटरों से अपील की थी कि यदि कांग्रेस और भाजपा उन्हें ‘‘घूस के पैसे’’ दे तो वे ले लें, लेकिन वोट ‘आप’ को देकर दोनों पार्टियों को ‘‘बेवकूफ’’ बनाएं. नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किरण वालिया ने भी यह कहते हुए आयोग में केजरीवाल की शिकायत की, ‘‘एक पूर्व मुख्यमंत्री आखिर किस तरह हर बार अपना गलत पता बता सकता है ? मतदाता सूची से उनका नाम हटाया जाना चाहिए और उन्हें चुनाव लडने से रोका जाना चाहिए.’’ केजरीवाल भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही चुनाव लड रहे हैं.