केदारनाथ में पूजा शुरु करने के लिए दो अगस्त को बैठक

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि आगामी दो अगस्त को मंदिर समिति तथा अन्य सभी पक्षों की राय लेकर केदारनाथ मंदिर में पूजा शुरु करने की तिथि के बारे में फैसला किया जायेगा. मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए बहुगुणा ने कहा कि आगामी दो अगस्त को देहरादून में श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 2:26 PM

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि आगामी दो अगस्त को मंदिर समिति तथा अन्य सभी पक्षों की राय लेकर केदारनाथ मंदिर में पूजा शुरु करने की तिथि के बारे में फैसला किया जायेगा.

मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए बहुगुणा ने कहा कि आगामी दो अगस्त को देहरादून में श्री बदरी-केदार मंदिर समिति की एक बैठक बुलायी गयी है जिसमें शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती और केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग भी हिस्सा लेंगे.

उन्होंने बताया कि इस बैठक के दौरान केदारनाथ में शुद्धीकरण और दोबारा पूजा करने की तिथि के बारे में फैसला किया जायेगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में केदारनाथ क्षेत्र में काम कर रहे अधिकारियों की भी राय ली जायेगी.

बहुगुणा ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह और अंदरुनी हिस्सों में सफाई का काम लगभग पूरा हो गया है. हालांकि क्षेत्र में फैले पड़े मलबे को साफ करने के लिये आवश्यक मशीनें और उपकरण खराब मौसम के चलते अब तक केदारनाथ नहीं पहुंचाये जा सके हैं.

लेकिन मुख्यमंत्री ने साफ किया कि मंदिर में पूजा शुरु करना और क्षेत्र में फैले मलबे को साफ करना, दोनों अलग बाते हैं और राज्य सरकार मंदिर में जल्दी पूजा शुरु करवाने के लिए प्रयासरत है.

गौरतलब है कि 16-17 जून को आई भयंकर बाढ़ से केदारनाथ क्षेत्र में भीषण तबाही मची थी हालांकि मंदिर का गर्भगृह आपदा में सुरक्षित बच गया था. लेकिन तभी से मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना बंद है.

Next Article

Exit mobile version